रविवार, 3 अगस्त 2008

जोगी के शेर


१- दुनिया वाले जिसे जन्नत का नाम देते हैं
वो तो माँ बाप के क़दमों के तले रहती है.

२- आदमी ऐसी तरक्की कर रहा है आजकल
बाहर हँसता और भीतर मर रहा है आजकल.

३- बाग़ से जिसके चहकने की सदा आती थी
बहुत दिनों से वो चिड़िया उदास रहती है.

४- प्यार के पंछी तक छत पर आने से डरते हैं
घर तो कम हैं बस्ती में दीवारें ज़्यादा हैं.

५- आसमानों की तरफ़ बढती तरक्की देखकर
चाँद सूरज आदमी से खौफ़ सा खाने लगे.

६- भला दुश्मन हमारा क्या करेंगे
मैं अपने दोस्तों से डर रहा हूँ.

७- वक्त अच्छा हो तो सबके सलाम आते हैं
बहुत कम लोग मुसीबत में काम आते हैं.

८- जो सच्चे लोग हैं अक्सर दुआओं को तरसते हैं
यहाँ फलदार पेड़ों पर सदा पत्थर बरसते हैं.

९- भला हो दोस्तों का लाज बचा ली वरना
दुश्मनों से तो दुश्मनी भी नहीं की जाती.

१०- डूब जाऊँ तो किनारे मुझे लगा देना
दोस्त साहिल पे खड़े हाथ हिलाते होंगे.

DR. SUNIL JOGI DELHI, INDIA
CONTACT ON - O9811005255
www.kavisuniljogi.com
www.hasyakavisammelan.com
kavisuniljogi@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: