शुक्रवार, 22 अगस्त 2008

जोगी के शेर-12

१- जिसको प्यार मोहब्बत कहते, सब वादों की दुनिया है
बातों ही बातों में कितने, ताजमहल बन जाते हैं.

२- उसको शायद बहुत कुछ आता है
जो ये कहता है, कुछ नहीं आता.

३- पहले तो जाने कितने, दीवाने बना लिए
फ़िर मिलने न आने के, बहाने बना लिए.

४- क्या खूब अदा तुमको, अल्लाह ने बक्शी है
खामोश भी रहते हो, सब बोल भी देते हो.

५- आप बेशक मुझे बुरा कहिये
मगर ये बेरुखी नहीं अच्छी.

६- प्यार में कितने अफ़साने हैं, तुम भी जानो, हम भी जानें
मिलने की सौ तरकीबें हैं, न मिलने के लाख बहाने.

७- वहां इंसाफ मिलेगा, ये ज़रूरी तो नहीं
अदालतों में तो बस तारीख मिला करती है.

८- जादू की झप्पी होती तो
सब मुन्ना भाई हो जाते.

९- सब कुछ वहां होता है, पढ़ाई नहीं होती
कॉलेज का माहौल, बिगड़ने के लिए है.

१०- सहन बंटता है तो दिल में दरार पड़ती है
किसी के आँगन में, दीवार खड़ी मत करना.


DR. SUNIL JOGI, DELHI, INDIA
CONTACT ON - O9811005255
www.kavisuniljogi.com
www.hasyakavisammelan.com
kavisuniljogi@gmail.com
www.kavisuniljogi.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: