शुक्रवार, 5 सितंबर 2008

जोगी के शेर-18

जोगी के शेर

१- ज़माना अपना सर झुका के, दुआएं देता
आपने गर किसी, पत्थर को संवारा होता ।

२- हमारे दौर के लोगों का, हाल मत पूछो
ऐसे हंसते हैं कि, रो देने का जी करता है ।

३- मैंने ख़त लिखने यकीनन, इसलिए चालू किए
दिल की सब बातें, नहीं हो पातीं टेलीफोन पर ।

४- छुआ है जब से उस, हुस्न-ए-कली को
मैं भीतर तक, महकता जा रहा हूँ ।

५- मैकदे जाते हैं, न ढूँढते हैं पैमाने
पीने वाले तो निगाहों से भी, पी लेते हैं ।

६- जो जाल बिछाने वाले हैं, घोसला बनाना क्या जानें
सरकार बचानी आती है, इन्सान बचाना क्या जानें ।

७- सावन में अबकी इस तरह, बरसीं मुसीबतें
छत तक नहीं बची, मेरे कच्चे मकान की ।

८- धमाका क्यूँ नहीं होता है, कभी उनके घर
वो जो बमों की, नुमाइश लगाये बैठे हैं ।

९- हुआ है हादसा सब लोग, राहत लेके जाएंगे
चलो बच्चों को हम भी, कुछ खिलौने बाँट आते हैं ।

१०- जो गुल औ पत्तियां ना हों, शजर पूरा नहीं होता
बिना बच्चों के जैसे कोई, घर पूरा नहीं होता ।



डॉ. सुनील जोगी, दिल्ली, भारत
मोबाइल नं. - O9811005255
जानें-
www.kavisuniljogi.com
www.hasyakavisammelan.com
लिखें- kavisuniljogi@gmail.com
पढ़ें- www.kavisuniljogi.blogspot.com
देखें- www.flickr.com/search/?q=sunil+jogi
सुनें- www.youtube.com - search- sunil jogi

3 टिप्‍पणियां:

Pawan Mall ने कहा…

bahut badiya likha hain


achha hoga aap
शब्द पुष्टिकरण
hata de

taki tippani dete hue pareshani na aaye

Amit K Sagar ने कहा…

१०- जो गुल औ पत्तियां ना हों, शजर पूरा नहीं होता
बिना बच्चों के जैसे कोई, घर पूरा नहीं होता ।


umda.

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

सटीक लिखा है आपका हार्दिक स्वागत है समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर भी दस्तक दें